नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चूड़ियां' से बाहर हुईं मौनी रॉय, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'बोले चूड़ियां' (Bole Chudiyan) से अपना नाम वापस ले लिया है. एक्ट्रेस की प्रवक्ता ने बताया कि निर्माता राजेश भाटिया के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी है
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'बोले चूड़ियां' (Bole Chudiyan) से अपना नाम वापस ले लिया है. एक्ट्रेस की प्रवक्ता ने बताया कि निर्माता राजेश भाटिया के साथ मतभेद होने की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी है. मौनी का कहना है कि राजेश भाटिया ने उन्हें अनप्रोफेशनल कहा था जबकि दोनों पार्टियों के बीच मेल्स और मैसेज पर हुई बातचीत कुछ और ही कहानी बयां करती है.
मौनी की प्रवक्ता ने कहा कि, "मौनी अब फिल्म का हिस्सा नहीं है. उन्होंने पहले भी कई फिल्में की हैं और उनका करियर काफी सफल रहा है. सब लोग उनकी प्रोफेशनलिज्म की प्रशंसा करते हैं. राजेश भाटिया दूसरी फिल्म बना रहे हैं. उनकी पहली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को लेकर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने एक सीनियर एक्टर पर दखलअंदाजी का आरोप लगाया था." एक्ट्रेस की स्पोक्सपर्सन के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट में खराबियां होने की वजह से मौनी ने उसे साइन नहीं किया था.
यह भी पढ़ें:- Jet एयरवेज पर भड़की मौनी रॉय, ट्विटर पर कहा- बदतमीज लोगों को काम पर न रखें
फिल्म के निर्माता राजेश भाटिया का कहना है कि, "हमने एक बहुत बड़ी रकम निवेश की है. अगर किसी को भी प्रोफेशनल होने और फिल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना सही नहीं है तो मैं ये कहना चाहता हूं कि फिल्म बनाना एक गंभीर काम है. हम इसे शौक के लिए नहीं करते हैं." बता दें कि फिल्म 'बोले चूड़ियां' का निर्देशन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शामास सिद्दीकी कर रहे हैं.