Monalisa Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिवाली पर अपनाया ये ट्रेडिशनल लुक, खूबसूरती और दिलकश अदा से जीता दिल
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी दिवाली के मौके पर फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए जिसमें मोनालिसा का देसी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. हालांकि महामारी के चलते दिवाली में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने शाही अंदाज में दिवाली पार्टी सेलिब्रेट नहीं की. बल्कि अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ घर पर ही दिवाली मनाई. इस बीच सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज की खुबसूरत फोटोज छाई हुई थी. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी दिवाली के मौके पर फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए जिसमें मोनालिसा (Monalisa) का देसी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं.
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की हैं जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में बेहद खुबसूरत नजर आ रही हैं. मोनालिसा इन फोटोज में नीले कलर पंजाबी सूट पहना हुआ हैं. साथ ही गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी और दिए की झगमगाट मोनालिसा की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. एक्ट्रेस के देसी लुक को देखकर उनकी फोटो से नजर हटाना फैंस के लिए बेहद मुश्किल हैं. इस फोटो को शेयर कर मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, " दिवाली का एहसास, केवल सकारात्मकता, प्यार और खुशी हर जगह." यह भी पढ़े: Monalisa Bold Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बिग बॉस के मंच पर अपने नच का दिखाया दम, शेयर की फोटोज
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी स्टार हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी, हिंदी, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई. वहीं अब मोनालिसा ने फिल्मों के अलावा स्टार प्लस का बहुचर्चित शो 'डायन' के किरदार में नजर आई थी.