Spirit से Deepika Padukone के बाहर होने पर Mohit Suri का रिएक्शन: ‘आपने साइन किया, फिर शर्तें रखना सही नहीं…’

मोहित सूरी ने दीपिका पादुकोण के ‘स्पिरिट’ से बाहर निकलने और 8 घंटे की शूटिंग डिमांड को लेकर अपनी राय रखी है. NDTV से बातचीत में मोहित ने कहा, “हर किसी की अपनी सोच है. बजट पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है. कोई भी डायरेक्टर फालतू में किसी को ज्यादा काम नहीं कराना चाहता.

Deepika Padukone, Mohit Suri (Photo Credits: Instagram)

Mohit Suri Reacts to Deepika Padukone’s Exit From ‘Spirit’: मोहित सूरी ने दीपिका पादुकोण के ‘स्पिरिट’ से बाहर निकलने और 8 घंटे की शूटिंग डिमांड को लेकर अपनी राय रखी है. NDTV से बातचीत में मोहित ने कहा, “हर किसी की अपनी सोच है. बजट पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है. कोई भी डायरेक्टर फालतू में किसी को ज्यादा काम नहीं कराना चाहता. कोई भी इतना सैडिस्ट नहीं होता कि किसी को बेवजह टॉर्चर करे. कई बार बजट की पाबंदियों के चलते लंबे घंटों तक शूटिंग करनी पड़ती है.” मोहित सूरी ने आगे कहा कि अगर कोई पहले से तय प्रोजेक्ट में बाद में शर्तें रखता है तो वह गलत है. उन्होंने कहा, “आपके पास किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने या न बनने का विकल्प होता है. लेकिन साइन करने के बाद शर्तें रखना मुझे गलत लगता है. आपको पहले से पता था कि प्रोजेक्ट में क्या-क्या चुनौतियां और रियलिटीज़ हैं.”

बता दें कि दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में कास्ट किया गया था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट, तेलुगु में डायलॉग न बोलने और प्रॉफिट शेयर जैसी डिमांड रखी थीं, जो मेकर्स को मंजूर नहीं हुईं. इसके बाद दीपिका की जगह फिल्म में तृप्ती डिमरी को कास्ट कर लिया गया.

फिलहाल मोहित सूरी अपनी अगली फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से आहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में आनीत पैड्ढा भी नजर आएंगी. आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रजेंटेड और अक्षय विधानी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मोहित ने इसे एक इंटेंस लव स्टोरी बताया है, जो यूथ को काफी कनेक्ट कर सकती है.

Share Now

\