मॉडल पाउला ने साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अब ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ArrestSajidKhan

साजिद खान पर 2018 में एक नहीं बल्कि तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. इस में एक महिला पत्रकार भी शामिल थी. जिस की वजह से साजिद खान को उस दौरान 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया था. वहीं अब साजिद पर फिर एक बार मॉडल पाउला ने संगीन आरोप लगाया हैं

साजिद खान और पाउला (Photo Credits: Instagram)

मीटू मूवमेंट में हाउसफुल के डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का नाम चर्चा में बना रहा. साजिद खान पर 2018 में एक नहीं बल्कि तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. इस में एक महिला पत्रकार भी शामिल थी. जिस की वजह से साजिद खान को उस दौरान 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया था. वहीं अब साजिद पर फिर एक बार मॉडल पाउला ने संगीन आरोप लगाया हैं. मॉडल पाउला (Paula) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर साजिद खान पर आरोप लगाए है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैगअरेस्टसाजिद खान ट्रेंड करने लगा हैं.

मॉडल पाउला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा, "हैशटैगमीटू  मूवमेंट के दौरान मैं चुप रहीं, क्योंकि इंडस्ट्री में मेरा  कोई गॉडफादर नहीं है. मुझे मेरी फैमिली के लिए काम करना जरूरी था. अब मेरे मम्मी पापा मेरे साथ नहीं हैं. मैं मेरे खुद के लिए कमा रहीं हूं. ऐसे में अब मैं हिम्मत दिखाते हुए डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ बोल सकती .मैं बताना चाहती हूं कि जब मैं 17 साल की थी, तब साजिद खान ने मेरा यौन  शोषण किया था. उन्होंने मेरे साथ गंधी बातें करना शुरुआत की. उन्होंने मुझे अजीब तरीके से उन्होंने मुझे छूने की कोशिश की. उन्होंने मुझे अपने सामने कपडे बदलने के लिए कहा था, यह कहकर कि वो मुझे अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल में रोल देंगे."

पाउला के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर साजिद खान को बुरी तरीके से ट्रोल किया गया. वहीं साजिद की सोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं.

#ArrestSajidKhan

फिल्म निर्माता के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग

"आदतन यौन अपराधी"

साजिद खान के व्यवहार पर स्पष्ट रूप से विचार कर रहा है

महाराष्ट्र सरकार से सवाल करना

पाउला ने यह भी लिखा," भगवान ही जानता है कि ये सब उन्होंने कितनी लड़कियों के साथ किया होगा. मैं आज यह किसी के कहने पर नहीं बोल रहीं हूं,  तब मैं एक बच्ची थी और बोल नहीं पाई लेकिन अब बहुत हो चुका. उसे जेल में होना चाहिए. ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि लोगों को बहलाने फुसलाने के लिए भी."

Share Now

\