Mission Majnu के सेट पर घायल हुए Sidharth Malhotra, एक्शन सीन के दौरान लगी चोट
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने जा रही हैं. फिल्म को शांतनु बागची डायरेक्ट कर रहें हैं जबकि रोंनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म मिशन मंजू (Mission Majnu) के सेट पर घायल हो गए हैं. फिल्म के एक्शन सीन के दौरान अभिनेता को घुटने में चोट लग गई थी. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ अपनी इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में कर रहे थे. इसी दौरान एक हादसा हुआ जिसमें अभिनेता के घुटने में चोट लग गई.
ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें ढेर सारे एक्शन सीन्स है. ऐसे में जब सिद्धार्थ जब घायल हुए तो कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रुक गई. छोटे मोटे ट्रीटमेंट के बाद सिद्धार्थ ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म के लिए सिद्धार्थ का डेडिकेशन सभी को पसंद भी आया. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सिद्धार्थ की चोट ज्यादा गंभीर ना हो.
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने जा रही हैं. फिल्म को शांतनु बागची डायरेक्ट कर रहें हैं जबकि रोंनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहें हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले साल रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है,