Mirzapur 2 का ट्रेलर देख अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने की तारीफ, कहा- मेरे हॉलीवुडिया और बॉलीवुडिया

ऋचा चड्ढा ने अली फजल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मिर्जापुर जब रिलीज हुई थी तब लोगों ने अली फजल के काम को देखने के बाद हैरान हो गए थे क्योंकि उससे पहले लोगों ने उसे सॉफ्ट चीजों में ही देखा है.

अली फजल (Image Credit: Instagram)

Mirzapur 2 Trailer: पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के सीजन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार लोग इसकी तारीफ़ कर रहें हैं. वेब सीरीज के पहले पार्ट की तरह इसके दूसरे पार्ट में भी गुड्डू पंडित, कालीन भईया, मुन्ना भईया समेत अन्य गैंगस्टर देखने को मिल रहें हैं. ट्रेलर में उनका दमखम देखते ही बन रहा है. वेब सीरीज का ट्रेलर सामने आने के बाद अली फजल की गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ़ की है.

ऋचा चड्ढा ने अली फजल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मिर्जापुर जब रिलीज हुई थी तब लोगों ने अली फजल के काम को देखने के बाद हैरान हो गए थे क्योंकि उससे पहले लोगों ने उसे सॉफ्ट चीजों में ही देखा है. लेकिन एक एक्टर ऐसे ही होता है मेरे हॉलीवुडिया और बॉलीवुडिया ने अच्छा काम किया है मिर्जापुर का दूसरा पार्ट आने वाला है. आप एक बार फिर हैरान हो जाएंगे. गुड्डू पंडित (Guddu Pandit) अपने रास्ते में हैं, बस रास्ते में अंडे का ठेला दिख गया था तो थोड़ा खा पीकर आएंगे.

आपको बता दे कि 'मिर्जापुर' के पहले पार्ट की स्टोरी में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग लीड रोल में नजर आए थे. दूसरा पार्ट 23 अक्टूबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\