Mirzapur 2 Official Trailer: दमदार डायलॉग्स, एक्शन और ड्रामे से भरा 'मिर्जापुर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें ये Video
पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स जल्द ही इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. आज इस शो के मेकर्स ने 'मिर्जापुर 2' का अधिकारिक ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है और इसी बीच 'मिर्जापुर 2' ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Mirzapur 2 Official Trailer: पॉपुलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स जल्द ही इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. आज इस शो के मेकर्स ने 'मिर्जापुर 2' का अधिकारिक ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है और इसी बीच 'मिर्जापुर 2' ट्रेलर को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के पहले पार्ट को कहानी में गुड्डू पंडित, कालीन भैय्या समेत अन्य गैंगस्टर देखने को मिले थे. अब इसकी पहले भाग की कहानी को आगे ले जाते हुए इसका दूसरा पार्ट पेश किया गया है.
'मिर्जापुर' के पहले पार्ट की स्टोरी में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग लीड रोल में नजर आए थे. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 23 अक्टूबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा.
देखें 'मिर्जापुर 2' का ऑफिशियल ट्रेलर:
इस सीरीज को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है, जिसे पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित किया गया है.