Mirzapur 2 की माधुरी यादव रियल लाइफ में हैं इतनी बोल्ड, हॉट फोटोज देखकर फटी रह जाएंगी आंखें (See Pics)
अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को रिलीज किया. शो को काफी शानदार व्यूअरशिप हासिल हो रही है और सोशल मीडिया पर चारो और इसकी चर्चा सुनने को मिल रही है.
Mirzapur 2: अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' को रिलीज किया. शो को काफी शानदार व्यूअरशिप हासिल हो रही है और सोशल मीडिया पर चारोऔर इसकी चर्चा सुनने को मिल रही है. शो में इस बार फीमेल करैक्टर्स पर काफी फोकस रखा गया है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार जहां इस शो से लोगों की भरपूर प्रशंसा हासिल कर रहे हैं वहीं इसमें एक कलाकार और है जिसे उनकी काम के लिए काफी सराहा जा रहा है.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस ईशा तलवार की जो इस शो में माधुरी यादव (Madhuri Yadav) के किरदार में नजर आ रही हैं. मुख्यमंत्री सूर्य प्रताप यादव की बेटी विधवा के रोल में दिखी जो अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में लगी रहती है. इसी दौरान मुन्ना भैय्या (दिव्येंदु शर्मा) से मुलाकात के बाद ये दोनों प्रेम में पड़कर शादी कर लेते हैं. शो में ईशा के किरदार की भी काफी चर्चा है. यहां उनकी सादगी और उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
अब लोग सोशल मीडिया पर भी ईशा को सर्च कर रहे हैं अरु उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म में साधारण से किरदार में नजर आ रही ईशा रियल लाइफ में काफी ज्यादा हॉट (Hot) और बोल्ड हैं. इंटरनेट पर उनके हॉट फोटोशूट्स इसी बात के सबूत हैं.
बताया जाता है कि ईशा ने मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो तमिल और तेलुगू फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं जो पिछले 8 वर्षों से मनोरंजन जगत में सक्रीय हैं.
मुंबई में जन्मीं ईशा 32 वर्ष की हैं और इसी शहर में पली बड़ी हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. ईशा प्रशिक्षित डांसर भी हैं जिन्होंने टेरेंस लेविस से ट्रेनिंग ली है. फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में वो बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं.
'मिर्जापुर 2' के अलावा वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में नजर आईं थी और अब वो जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' में दिखाई देंगी.