महाराष्ट्र के मंत्री ने नाना पाटेकर को एक 'शानदार शख्सियत' वाला इंसान बताया
महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर बुधवार को अभिनेता नाना पाटेकर के समर्थन में सामने आए और उन्हें ‘शानदार शख्सियत’ बताया जिन्होंने राज्य के लिए जबर्दस्त काम किया है. पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का उत्पीड़न करने का आरोप है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर बुधवार को अभिनेता नाना पाटेकर के समर्थन में सामने आए और उन्हें ‘शानदार शख्सियत’ बताया जिन्होंने राज्य के लिए जबर्दस्त काम किया है. पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का उत्पीड़न करने का आरोप है. केसरकर ने दत्ता के दावे की सच्चाई पर सवाल करते हुए पूछा कि इतने वर्षों में प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं कराई गई.
शिवसेना के नेता ने कहा कि पाटेकर सामाजिक कार्य के लिए जाने जाते हैं और जब तक कोई शिकायत नहीं होती है तब तक कोई भी पाटेकर के कद वाले व्यक्ति पर आरोप नहीं लगा सकता है.
गृह राज्य मंत्री ने पीटीआई भाषा से कहा कि पाटेकर एक ‘शानदार व्यक्तित्व’ हैं जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए जबर्दस्त काम किया है.
दत्ता के दावे पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह ऐसा नहीं है कि गृह विभाग कैसे काम करता है. बीते 10 सालों में प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं कराई गई? ऐसे क्या ठोस सबूत हैं कि घटना के एक दशक बाद शिकायत दर्ज कराई जा सकती है?’’