#MeToo: प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मी टू’ अभियान ने और भी तूल पकड़ लिया है. कई महिलाओं ने अपने अनुभवों का सार्वजनिक तौर पर साझा किया. इसी कड़ी में गुरुवार को बॉलीवुड के एक और जाने माने शख्स पर गंभीर आरोप लगाए गए है.

करीम मोरानी (File Photo)

मुंबई: सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मी टू’ अभियान ने और भी तूल पकड़ लिया है. कई महिलाओं ने अपने अनुभवों का सार्वजनिक तौर पर साझा किया. इसी कड़ी में गुरुवार को बॉलीवुड के एक और जाने माने शख्स पर गंभीर आरोप लगाए गए है. यह आरोप फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर एक 29 वर्षीय महिला ने लगाया है.

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. महिला ने समाचार चैनल रिपब्लिक से बातचीत के दौरान कथित रेप की वारदात की घटना बयां की. महिला ने साल 2014 में मोरानी के खिलाफ हैदराबाद में रेप का मामला दर्ज हुआ था. जिसकी वजह से करीम मोरानी को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ा था. फिलहाल वे जमानत पर है.

दिल्ली की रहने वाली 25 साल की एक महिला ने यह केस दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि पिछले 2 साल में कई बार मोरानी ने उसका रेप किया और धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह उसकी न्यूड तस्वीरों को सर्कुलेट कर देंगे.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2014 में अपनी एक दोस्त की शादी में उसकी मोरानी से मुलाकात हुई थी. महिला का आरोप है कि जून 2016 में उसने उसे हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक फिल्म शूट के लिए बुलाया. वहां जिस होटल में वह रुकी थी वहां फिर से मोरानी ने उसका शोषण किया और इस तरह यह शारीरिक शोषण दिसंबर 2016 तक जारी रहा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर और अभिनेता आलोक नाथ के साथ नए नाम भी इसके निशाने पर आए. कांग्रेस भी इस चर्चा में शामिल हो गई. उसने मांग की कि केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर यौन उत्पीड़न के आरोपों पर संतोषजनक स्पष्टीकरण दें या तत्काल इस्तीफा दें.

वहीं गायक कैलाश खेर, रघु दीक्षित, कमेंटेटर सुहेल सेठ और महिला कॉमिक स्टार अदिति मित्तल भी आज ‘मी टू’ की चपेट में आए, जिनपर यौन उत्पीड़न, बदसलूकी, गलत तरीके से छूने जैसे आरोप लगे.

Share Now

\