Met Gala 2019: दीपिका पादुकोण की इस वायरल तस्वीर को देखकर फैन्स ने पूछा- क्या प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?

मेट गाला 2019 (Met Gala 2019) की आफ्टर पार्टी से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें से एक फोटो ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है

प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

मेट गाला 2019 (Met Gala 2019) की आफ्टर पार्टी से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें से एक फोटो ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. तस्वीर में दीपिका ने एक येलो कलर की ड्रेस पहन रखी है. इस फोटो को देखकर फैन्स का कहना है कि शायद दीपिका प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्र ने बताया कि, "दीपिका की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर हंसी आ रही हैं. वो सिर्फ एक बुरे ऐंगल से ली गई तस्वीर है."

जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं, उसमें निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने खुद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया कि, "चार्ली और भारत की एंजल्स ने दिन की समाप्ति की." वैसे इससे पहले भी दीपिका की प्रेग्नेंसी की अफवाहे फैल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:- Met Gala 2019: रेड कारपेट पर दिखा प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का अनोखा अवतार, पहचान पाना भी है मुश्किल

दीपिका पादुकोण के मेटा गाला के लुक ने फैन्स को खूब प्रभावित किया है. मेट गाला के बाद दीपिका कांन्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आएंगी. फिल्मों की बात करें तो दीपिका पिछले महीने तक दिल्ली में 'छपाक' की शूटिंग कर रही थी. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में है. 'छपाक' अगले साल जनवरी के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Share Now

\