Meera Chopra ने उठाया बड़ा सवाल, पूछा- अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो यह ऑनलाइन कैसे मौजूद है?

अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है. बुधवार शाम को मीरा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है.

मीरा चोपड़ा (Photo Credits: Insatgram)

Meera Chopra: अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने सवाल उठाया है कि अगर भारत में कैनाबिस ऑयल या सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री खुलेआम कैसे हो रही है. बुधवार शाम को मीरा ने ट्वीट कर कहा कि सीबीडी ऑयल की खरीददारी इंटरनेट पर की जा सकती है और उन्होंने किसी शॉपिंग वेबसाइट पर इसकी उपलब्धता देखी है.

मीरा ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा, "बस यूं ही पूछ रही हूं अगर सीबीडी ऑयल अवैध है, तो ऑनलाइन इसकी बिक्री कैसे हो रही है. मैंने एमेजॉन पर भी इसे मौजूद पाया है. अगर यह अवैध या गैरकानूनी है, तो फिर कोई नियम क्यों नहीं है? हैशटैगसीबीडीऑयल."

ये भी पढ़ें: Bollywood Celebs Drugs Controversy: दीपिका पादुकोण-सारा अली खान से पहले ड्रग्स केस में आ चूका इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम, हो चुके हैं गिरफ्तार

मीरा ने यह सवाल उस वक्त उठाया है, जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल की जांच की जा रही है और जिसके मद्देनजर अब तक बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकारों के नामों का पर्दाफाश हो चुका है.

Share Now

\