#MeToo: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव में उतरी सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, कहा- मैं उनका पूरा समर्थन करती हूं
बॉलीवुड में मी टू अभियान के चलते कई मशहूर हस्तियों पर संगीन आरोप लगे हैं. इस सूची में नाना पाटेकर, कैलाश खेर, आलोक नाथ, रजत कपूर, साजिद खान, गणेश आचार्य जैसे कई सितारों का नाम शुमार है
बॉलीवुड में मी टू अभियान के चलते कई मशहूर हस्तियों पर संगीन आरोप लगे हैं. इस सूची में नाना पाटेकर, कैलाश खेर, आलोक नाथ, रजत कपूर, साजिद खान, गणेश आचार्य जैसे कई सितारों का नाम शुमार है. हाल ही में निहारिका सिंह ने भी अपनी मी टू स्टोरी शेयर की है. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर निशाना साधा है. अब इस मामले में वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बचाव किया है. उनका कहना है कि एक खराब रिश्ता मी टू कैंपेन में नहीं आ सकता है. साथ ही उन्होंने नवाज का समर्थन करते हुए लिखा कि, "किसी को भी सपोर्ट करने से पहले लोगों को इस अंतर को समझना होगा."
इसके अलावा कुब्रा ने एक और ट्वीट कर लिखा कि, "मैं यह समझती हूं कि निहारिका ने इंडस्ट्री में काफी मुश्किलों का सामना किया होगा. लेकिन एक ख़राब रिश्ते को मी टू कैंपेन में लाना गलत है. हर किसी से गलती होती है. यह लिंग विशिष्ट नहीं है."
यह भी पढ़ें:- #MeToo: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव में उतरी सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुब्रा सैत, कहा- मैं उनका पूरा समर्थन करती हूं
बता दें कि कुब्रा सैत ने वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' में अहम किरदार निभाया था. इस सीरीज में बोल्ड सीन्स देने की वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.