COVID-19: मनोज वाजपेयी और दीपक डोबरियाल की हुई कोरोना वायरस स्क्रीनिंग, नैनीताल में फंसे हैं एक्टर्स
देशभर में 3 मई के लॉकडाउन की घोषणा की गई है और ऐसे में इनके लिए वहां से निकलकर अपने घर लौट पाना नामुमकिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक और मनोज अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल गए हुए थे जहां वो एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपने घर पर मौजूद हैं वहीं एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) नैनीताल में फंसे हुए हैं. देशभर में 3 मई के लॉकडाउन की घोषणा की गई है और ऐसे में इनके लिए वहां से निकलकर अपने घर लौट पाना नामुमकिन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक और मनोज अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल गए हुए थे जहां वो एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. इस दौरान लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई और वें वहीं फंस गए.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मनोज वाजपेयी नैनीताल (Nainital) में अपने परिवार के साथ हैं तो वहीं दीपक अकेले हैं. इनके वहां रिके की जानकारी वहां के स्वास्थ विभाग को दिया गया जिसके बाद मेडिकल टीम उनकी कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की.
कहा जा रहा है कि ये सभी नैनीताल के रामगढ़ स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. मनोज वाजपेयी ने मीडिया से डॉक्टर और स्वस्थ कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें जांचने गए थे और ये बहुत ही सराहनीय है.
मनोज वाजपेयी ने कहा कि अपने इस खाली समय को कविता लिखने में बिता रहे हैं. वो वहां चाय का आनंद लेते हुए वॉक पर जाते हैं और अपने इस समय को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं.
Tags
संबंधित खबरें
HIV Outbreak in Nainital: नैनीताल में HIV का कहर, एक ही युवती से संक्रमित हुए 20 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
Sector 36 Review: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की दमदार एक्टिंग से सजी है क्राइम-थ्रिलर 'सेक्टर 36', नोएडा किलिंग्स पर आधारित है फिल्म!
एमपॉक्स से कैसे सुरक्षित रह सकता है भारत?
Another Lockdown? क्या Mpox की वजह से फिर लगेगा लॉकडाउन? जानें कितना खतरनाक है यह वायरस
\