बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं. देश से लेकर विदेश में ख्याति प्राप्त कर चुके शाहरुख खान को यूं ही 'किंग ऑफ बॉलीवुड' नहीं कहा जाता. अपनी फिल्मों में अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों के दिलों को छूने वाले शाहरुख खान ने कई सारे देशों में अपनी बड़ी फैन फॉलोविंग हासिल की है. ये बात भी सभी जानते हैं कि शाहरुख दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं.
बात करें शाहरुख खान की प्रॉपर्टी की तो उनके आलीशान मन्नत बंगले से लेकर दुनियाभर में वो कई महंगी प्रॉपर्टी के मालिक हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही बेशकीमती संपत्तियों की डिटेल लेकर आए हैं जिसके मालिक शाहरुख खान हैं. न सिर्फ रियल ईस्टेट प्रॉपर्टी बल्कि प्रोडक्शन कंपनी से लेकर आईपीएल टीम तक, शाहरुख की संपत्ति की जानकारी सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
कारों की कलेक्शन
शाहरुख खान के पास महंगी कारों की शानदार कलेक्शन है. बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटी, बुगाटी वेरोन से लेकर रोल्स रॉयस तक और साथ ही इनके मॉडिफाइड वर्जन भी उनके पास मौजद हैं. 4 करोड़ की बेंटली, 14 करोड़ की बुगाटी, 7 करोड़ की रोल्स रॉयस के अलावा 10 लाख की हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब सुपरबाइक के भी वो मालिक हैं.
मन्नत बंगले के मालिक
मुंबई के बैंडस्टैंड पर स्थित मन्नत बंगले की कीमत मौजूदा समय में 200 करोड़ के करीब बताई जा रही है. इसे शाहरुख ने 13.32 करोड़ में खरीदा था. इसे विला विएना के नाम से जाना जाता था जिसे बाद शाहरुख और गौरी ने 'मन्नत' नाम दिया. 6 मंजिल के इस बंगले में लिविंग रूम, बेडरूम्स, जिम, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम समेत अन्य कई चीजें मौजूद है. इसके अलावा अलीबाग में शाहरुख खान का 15 करोड़ का फार्महाउस भी है.
शाहरुख खान का पाम जुमेरा विला
दुबई टूरिज्म के प्रचारक शाहरुख खान का पाम जुमेरा में 100 करोड़ का विला है.
शाहरुख का लंदन विला
दुबई के अलावा लंदन में भी उनका 172 करोड़ का विला मौजूद है जो उनके सबसे कीमती संपत्तियों में से एक है.
आलिशान वैनिटी वैन
शाहरुख खान भी बेहद आलीशान वैनिटी वैन के मालिक हैं. उनके इस वैन के इंटीरियर को उनकी पसंद के मुताबिक डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत करीब 4 करोड़ है.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
View this post on Instagram
शाहरुख खान की आईपीएल टीम भी है जिसका नाम कोलकाता नाइट राइडर्स है. इस टीम की मौजूद कीमत 600 करोड़ के आसपास की है.
रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और वीएफएक्स के मालिक
शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और वीएफएक्स भी काफी पॉपुलर है. इसका दफ्तर मुंबई में है जिसका सालाना टर्नओवर 500 करोड़ के करीब बताया जाता है.