मनीष पॉल को चोट लगने के कारण करानी पड़ी सर्जरी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मेजबान-अभिनेता मनीष पॉल (Manish Paul) की जांघ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल, वह ठीक हैं. मनीष ने शनिवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जांघ में चोट. ऑपरेशन कराना पड़ा.

मनीष पॉल (Photo Credit-Instagram)

मुंबई:  मेजबान-अभिनेता मनीष पॉल (Manish Paul) की जांघ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. फिलहाल, वह ठीक हैं. मनीष ने शनिवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "जांघ में चोट. ऑपरेशन कराना पड़ा. मैं अब ठीक हूं."

37 वर्षीय अभिनेता ने अपनी चोट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "..शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया." मनीष हाल ही में इंडियन आइडयल के सेट पर भावुक हो गये थे, जब ऑडियंस को उनके स्ट्रगल के दिनों का विडियो दिखाया गया था.

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर: फिल्म ‘पानीपत’ के लिए घुड़सवारी सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही

कुछ दिनों पहले मनीष का एक नया लुक सामने आया था जिसे देख सभी हैरान हो गये थे. मनीष  का यह नया लुक शोर्ट फिल्म 'बंजर' (Banjar) के लिए है. जहां वो किसान की भूमिका निभाएंगे. मनीष इससे पहले वर्ष 2018 में 'बा बा ब्लैक शीप' (Baa-Baa Black Sheep) में नजर आ चुके हैं.

 

 

Share Now

\