Actress Malvi Malhotra ने शादी से किया इनकार तो सरफिरे आशिक ने चाकू से किया वार, मदद को आगे आईं कंगना रनौत!
एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर बीते दिनों एक सरफिरे आशिक ने धारदार चाकू से तीन बार हमला किया. बताया जा रहा है कि योगेश महिपाल सिंह नाम का ये शख्स अभिनेत्री से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था. लेकिन मालवी ने उनकी शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद गुस्से में उस शख्स ने उनपर जानलेवा हमला किया.
Actress Malvi Malhotra Stabbed with Knife: एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर बीते दिनों एक सरफिरे आशिक ने धारदार चाकू से तीन बार हमला किया. बताया जा रहा है कि योगेश महिपाल सिंह नाम का ये शख्स अभिनेत्री से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था. लेकिन मालवी ने उनकी शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद गुस्से में उस शख्स ने उनपर जानलेवा हमला किया. इस घटना के बाद अभिनेत्री को मुंबई के धीरुभाई कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर अब मालवी ने कंगना रनौत और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन कंगना रनौत से मदद की गुहार लगाई है.
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, योगेश खुद को प्रोड्यूसर बताकर कई बार उनसे मिल चुका है जिसके बाद उसने अभिनेत्री पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके लिए मना करने पर उसने अभिनेत्री पर हमला कर दिया. मालवी का कहना है कि उन्होंने कभी भी इस तरह के घटना की उम्मीद नहीं की थी.
मालवी ने मीडिया से कहा, "मैं रेखा शर्मा जी जो राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन हैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वो इस मामले में हस्तक्षेप करें. इसी के साथ मैं कंगना रनौत जी से अभी अनुरोध करती हूं कि इस केस में मेरी मदद करें क्योंकि मैं भी मंडी, हिमाचल प्रदेश से हूं. मैंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था. इसलिए बस मेरी इस न्याय की लड़ाई में वो मेरा साथ दें."
मालवी के अनुरोध पर कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, "डियर मालवी मैं तुम्हारे साथ हूं. मैंने पढ़ा कि तुम क्रिटिकल हो, मैं प्रार्थना करती हूं और रेखा शर्मा जी से अनुरोध करती हूं कि तत्काल कार्रवाई करें. हम आपके साथ हैं और आपको न्याय जरूर दिलाएंगे."
मालवी के स्थानीय अभिभावक अतुल पटेल ने बताया कि उन्हें हाथ और पेट पर कई चोटें आई हैं. वो खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर उनकी प्लास्टिक सर्जरी जल्द ही करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले में मुंबई पुलिस उनकी पूरी मदद कर रही हैं और उन्होंने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने योगेश के घर छानबीन की लेकिन वो वहां नहीं मिला और आरोपी इ खोज जारी है.
मालवी का परिवार भी लगातार उनसे संपर्क में है और उनके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें जल्द ही घर वापस ले जाना चाहता है. ये घटना सोमवार रात 9 बजे मुंबई के वर्सोवा इलाके में हुई जब मालवी अपने घर लौट रहीं थी. योगेश उनका इंतजार कर रहा था और रास्ते में उनकी गाड़ी रोककर उनसे सवाल करने लगा कि उन्होंने उनसे बातचीत क्यों बंद कर दी है. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद योगेश ने पेट और हाथ पर चाकू से वार किया और वहां से फरार हो गया.
मालवी ने बतौर मॉडल काम करना शुरू किया था और वो टीवी शो 'उड़ान' में भी नजर आ चुकी हैं. वो थिएटर एक्टर रह चुकी हैं और हिंदी फिल्म 'होटल मिलन' में भी नजर आईं थी. इसी के साथ वो तमिल फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं.