Malang Quick Movie Review: सस्पेंस और एक्शन के डोज से भरा है मलंग का फर्स्ट हाफ
आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की फिल्म मलंग 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. जानिए इंटरवल के पहले कैसी है ये फिल्म?
Malang Quick Movie Review: मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी एक बार फिर फैंस को सस्पेंस और थ्रिलर के मजेदार ट्विस्ट से एंटरटेन करने जा रहे हैं फिल्म मलंग से. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रखे हैं. ट्रेलर के अंदर मौजूद सस्पेंस और आदित्य रॉय कपूर संग दिशा पटानी की बॉन्डिंग को लेकर काफी चर्चा रही है. ऐसे में हम भी अब इस फिल्म को देखने पहुंच गए हैं. इंटरवल के पहले कैसी है मोहित सूरी की ये फिल्म आइए जानते हैं?
फिल्म की कहानी शुरू होती है जेल में बंद कैदी अद्वैत ठाकुर यानी आदित्य रॉय कपूर से जो बदले के खून से प्यासा है. तो वहीं अनिल कपूर एक ऐसे पुलिस वाले के किरदार में हैं जो जुर्म को गोली के दम पर खत्म करने में भरोसा रखता है लेकिन उसके पीछे भी उसकी अपनी वजह है. तो वहीं कुणाल खेमू एक स्पेशल अफसर के रोल में हैं. गोआ पुलिस में तब खलबली मच जाती है. जब उसके स्पेशल टीम के कई अफसरों की एक के बाद एक हत्या होने लगती है. दर्शक देखते हैं कि इन सभी को आदित्य रॉय कपूर मार रहे हैं. लेकिन इसके साथ एक और कहानी चल रही है जो 5 साल पहले की है गोवा घूमने आए अद्वैत ठाकुर की मुलाकात सारा यानी दिशा पाटनी से होती हैं. जिसके बाद दोनों की जिंदगी एक खूबसूरत कहानी की तरह आगे बढती हैं.