Malaika Arora की ड्रेसिंग स्टाइल को फैंस ने बताया बेहूदा, जमकर किया Troll (See Hot Photos)
मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Instagram)

Malaika Arora Hot Photos: बुधवार को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े से छोटे कलाकार जश्न मनाते नजर आए. करण की करीबी दोस्त काजोल, करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा समेत ऋतिक रोशन, उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत समेत अन्य कई लोग उपस्थित नजर आए. इस दौरान मलाइका अपने सबसे हॉट अवतार में पार्टी में एंट्री करती नजर आई.

मलाइका यहां नियोन ग्रीन साटन शॉर्ट्स के साथ ओपन ब्लेजर पहनी नजर आई. अपने ब्लेजर में उन्होंने पिंक कलर की ब्रा पहनी थी जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिला. इसी के साथ उन्होंने एक चमकदार हैंडबैग भी किया हुआ था. हालांकि मलाइका का ये फैशन कई लोगों को रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FILMY WORLD (@filmyworldd_18)

एक यूजर ने उनकी खिंचाई करते हुए लिखा कि उनकी उम्र नहीं है इस तरह के बेहूदा कपड़े पहनने के लिए. इसके अलावा अन्य एक यूजर ने लिखा, "पता नहीं क्यों ये लोग ढंग के कपड़े नहीं पहन सकते हैं, इतनी चीप ड्रेस पहनने की क्या जरूरत थी?" इसी तरह एक यूजर ने तो उन्हें उनके नियोन ड्रेस के चलते कहा, "आज ये तोता लग रही हैं." सोशल मीडिया पर इस तरह से लोगों ने कमेंट करके उनकी खिल्ली उड़ाई.

बात करें वर्कफ्रंट की तो मलाइका टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' पर बतौर जज नजर आ रही हैं. वहीं करण अपनी आगामी फिल्म 'जुगजुग जियो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.