मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नजदीकियां इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी बीच मलाइका अरोड़ा से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मलाइका ने अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है. स्पॉटबॉय डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार मलाइका को शक था कि उनका ड्राइवर मुकेश अपने भाई बबलू को उनकी जिंदगी से जुड़ी डिटेल्स लीक कर रहा था. जब उनको इस बात का पता चला, तब उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया.
खबरों की माने तो जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Arbaaz Khan) साथ थे, तब भी मुकेश उनकी गाड़ी चलता था. मुकेश का भाई बबलू अभी भी अरबाज की गाड़ी चलाता है. कुछ हफ्ते पहले ही मलाइका ने मुकेश को नौकरी से निकाला है.
यह भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ने अपने पेंडेंट को लेकर दी ये सफाई, खुद बताया 'AM' का मतलब
आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई दफा दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. बीच में ऐसी भी खबर सामने आई थी कि मलाइका और अर्जुन इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद साथ रहने के लिए दोनों घर ढूंढ रहे हैं.