सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट Hiyavi Saigal ने एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाया मारपीट का आरोप, Florian Hurel ने भी दिया जवाब

हियावी सेगल के आरोपों पर अब फ्लोरियन ह्यूरल ने भी तोड़ी चुप्पी है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए गए. जिससे मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.

फ्लोरियन ह्यूरल ने दी सफाई (Image Credit: Instagram)

श्रद्धा कपूर की मेकअप आर्टिस्ट हियावी सेगल (Hiyavi Saigal) ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड फ्लोरियन ह्यूरल (Florian Hurel) के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे. दरअसल फ्लोरियन ह्यूरल नामी मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान तक का मेकअप करते हैं. ऐसे में हियावी ने अपने इंस्टाग्राम पर फ्लोरियन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी. उनके चलते मैंने खुद को पहचानना छोड़ दिया था. उसने मेरी जिंदगी पर कंट्रोल करने की कोशिश की. विरोध करने पर मेरे संग मारपीट की. हड्डियां भी टूटी और चोट निशान भी बने. मैंने पीना शुरू किया और हिंसा बढ़ गई. उसने मेरा कुत्ता और पैसा भी ले लिया. मैं खुश हूं की जिंदा हूं.

हियावी सेगल के आरोपों पर अब फ्लोरियन ह्यूरल ने भी तोड़ी चुप्पी है. उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कई आरोप लगाए गए. जिससे मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. बहुत से लोग इस मामले पर मेरा पक्ष जानना चाहते हैं. लेकिन जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि सपने कभी जादू से पूरे नहीं होते. ये पसीने, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से होते हैं. मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरे खिलाफ किसी भी स्टेटमेंट पर भरोसा ना करें. सच्चाई की जीत होगी.

आपको बता दे कि हियावी सेगल ने फ़िलहाल अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. ऐसे में अब ये मामला कहां तक जाता है इस पर सभी की निगाहें बनी रहेंगी

Share Now

\