सोनचिड़िया के निर्माताओं ने फिल्म के डायलॉग प्रोमो के रोमांचक वीडियो किए रिलीज

सोनचिड़िया की टीम जोरशोर से फिल्म के प्रचार में व्यस्त है और अगले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रचार सभी प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है.

सोनचिड़िया (Photo Credit- Twitter)

सोनचिड़िया (Sonchiraiya) की टीम जोरशोर से फिल्म के प्रचार में व्यस्त है और अगले महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रचार सभी प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है. रिलीज से पहले, सोनचिड़िया की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से रोमांचकारी डायलॉग प्रोमो जारी किए हैं. अब तक आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन अलग-अलग वीडियो पोस्ट किए हैं.

जिसमें मनोज बाजपेयी, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के डायलॉग प्रोमो शामिल हैं. इन प्रोमो के जरिये फिल्म में उनके पात्रों का परिचय भी दिया गया है.

आरएसवीपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर तीन अलग-अलग संवाद प्रोमो पोस्ट किए हैं. फिल्म में मान सिंह की भूमिका निभा रहे मनोज बाजपेयी का संवाद प्रोमो को साझा करते हुए, आरएसवीपी ने लिखा, "

भूमि पेडणेकर, यानी इंदुमती का संवाद प्रोमो साझा करते हुए, निर्माताओं ने इसे कैप्शन दिया,

अब तक रिलीज हो चुके सोनचिड़िया के प्रचार वीडियो ने फिल्म के प्रति दर्शकों को जिज्ञासु कर दिया है. सोनचिड़िया में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आएगा. इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आएंगे. वही, फिल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने मिली.

यह भी पढ़ें: Sonchiriya Official Trailer: दिल दहला देगी चंबल के डाकुओं की ये कहानी, देखें फिल्म का ये ट्रेलर

मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोनचिड़ियामें डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी. मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, सोनचिड़िया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी.

निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब 'सोनचिड़िया' पेश करने के लिए तैयार हैं. आरएसवीपी की "सोनचिड़िया" 1 मार्च 2019 को नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Share Now

\