फिल्म 'फन्ने खान' के सॉन्ग 'अच्छे दिन कब आएंगे' पर हुआ विवाद, नए बोल के साथ दोबारा रिलीज किया गया गाना

कुछ दिन पहले फिल्म 'फन्ने खान' का गाना 'अच्छे दिन कब आएंगे' रिलीज कर दिया गया था. दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद किया पर अब इस फिल्म के मेकर्स ने इस सॉन्ग के लिरिक्स बदलकर इसका नया वर्जन रिलीज कर दिया है

फिल्म 'फन्ने खान' का गाना 'मेरे अच्छे दिन अब आए रे' (Photo Credits : Youtube)

कुछ दिन पहले फिल्म 'फन्ने खान' का गाना 'अच्छे दिन कब आएंगे' रिलीज कर दिया गया था. दर्शकों ने इस गाने को खूब पसंद किया पर अब इस फिल्म के मेकर्स ने इस सॉन्ग के लिरिक्स बदलकर इसका नया वर्जन रिलीज कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने का इस्तेमाल कर मोदी सरकार के खिलाफ memes बना रह थे, जिसकी वजह से इस गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने के लिए मेकर्स ने इसके बोल बदल दिए हैं. 28 जुलाई को इस गाने का नया वर्जन रिलीज किया गया और इसे नाम दिया गया, "मेरे अच्छे दिन अब आए रे."

मिडडे के एक सूत्र के अनुसार, " जब पहला वर्जन रिलीज किया गया था, तब कई लोगों ने इस गाने को मोदी सरकार के खिलाफ इस्तेमाल किया था और उनके द्वारा किए गए अच्छे दिन के वादे पर सवाल उठाएं थे. फिल्म के निर्माताओं को कई कॉल्स भी आएं, जिसके बाद उन्होंने इसके नए वर्जन को रिलीज करने का निर्णय लिया. वे ओरिजिनल गाने को हटाने के बारे में भी सोच रहे हैं."

'फन्ने खान' के निर्देशक अतुल मांजरेकर ने मिडडे से बात करते हुए कहा कि, "फिल्म रिलीज होने के बाद नए वर्जन को रिलीज किया जाना था पर हमने एक छोटा वीडियो अभी रिलीज कर दिया क्योंकि हमारे गाने को बेवजह सियासी रंग दिया जा रहा था. हमें नहीं स्ट्राइक हुआ था कि यह सरकार का नारा भी है. हमने इस तरह के रिएक्शन की उम्मीद नहीं की थी."

आपको बता दें कि 'फन्ने खान' में अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी.

Share Now

\