Maidaan Box Office Collection: 'मैदान' का पहले वीकेंड में प्रदर्शन रहा धीमा, आने वाले हफ्तों में संभावनाएं बेहतर!

अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को भले ही समीक्षकों और दर्शकों की काफी सराहना मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन धीमा रहा है. चार दिनों के विस्तारित सप्ताहांत (बुधवार प्रीव्यू सहित) के बावजूद फिल्म कुल मिलाकर कम ही कमाई कर पाई है.

Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

Maidaan Box Office Collection: अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को भले ही समीक्षकों और दर्शकों की काफी सराहना मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन धीमा रहा है. चार दिनों के विस्तारित सप्ताहांत (बुधवार प्रीव्यू सहित) के बावजूद फिल्म कुल मिलाकर कम ही कमाई कर पाई है. शहरी केंद्रों में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन ईद के दूसरे दिन (शुक्रवार) और फिर शनिवार-रविवार को कमाई में उछाल की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो सकी. फिल्म ने बुधवार प्रीव्यू और ईद (गुरुवार) को 7.25 करोड़, शुक्रवार को 2.80 करोड़, शनिवार को 5.65 करोड़ और रविवार को 6.52 करोड़ की कमाई की. इस तरह, चार दिनों में भारत में फिल्म की कुल कमाई 22.22 करोड़ रही. Bade Miyan Chote Miyan Review: जबरा एक्शन और कॉमेडी से भरी है 'बड़े मियां छोटे मियां', Akshay Kumar और Tiger Shroff का बॉन्ड फिल्म को बनाता और भी खास!

हालांकि, फिल्म को मिल रही सराहना और आने वाले हफ्तों में किसी बड़ी रिलीज का न होना 'मैदान' के लिए सकारात्मक संकेत माना जा सकता है. इससे फिल्म को सिनेमाघरों में बने रहने में मदद मिल सकती है. असल परीक्षा तो आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है, जो फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफलता का निर्धारण करेगी.

'मैदान' फिल्म भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित एक प्रेरक खेल नाटक है. सैयद अब्दुल रहीम को भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है. फिल्म में अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है.  फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे सैयद अब्दुल रहीम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय फुटबॉल टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. फिल्म में उनके संघर्षों, सपनों और उपलब्धियों को दर्शाया गया है.

अमित शर्मा द्वारा डायरेक्टेड 'मैदान' में प्रियामणि सैयद अब्दुल रहीम की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके परिवार और उनके जीवन पर फुटबॉल के प्रभाव को भी दिखाया गया है. यह फिल्म ईद के मौके पर 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 11 अप्रैल को इसका पेड प्रिव्यू भी था.

 

Share Now

\