Mahesh Babu ने Ranbir Kapoor को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, बोले - मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं (Watch Video)

हैदराबाद में हुए फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं.

Yogen Shah (Photo Credits: Instagram)

Mahesh Babu Lauds Ranbir Kapoor as India's Best Actor: हैदराबाद में हुए फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं. इस इवेंट के दौरान महेश बाबू ने कहा, "मैं रणबीर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मेरा मानना है कि वह भारत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. मैंने उनसे पहले भी उनसे यह बात कह दी थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इसे गंभीरता से लिया." Animal: रणबीर कपूर ने 'एनिमल' प्री-रिलीज इवेंट में एसएस राजामौली के छुए पैर, फैंस हुए भावुक (Watch Video)

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और महेश बाबू की मुलाकात पहली बार फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई. इस इवेंट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताया. इस मौके पर कई और कलाकार और फिल्ममेकर भी मौजूद थे.

महेश बाबू और रणबीर कपूर की मुलाकात की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी खुश हो गए. सोशल मीडिया पर लोग दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं और उनके बारे में अच्छी-अच्छी बातें कर रहे हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आगे चलकर महेश बाबू और रणबीर कपूर किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. अगर ऐसा होता है तो यह उनके फैंस के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा.

Share Now

\