क्या Neeraj Chopra को है एक्टिंग करने में रुचि? Madhur Bhandarkar के सवाल पर गोल्ड मेडलिस्ट ने दिया ये जवाब
नीरज चोपड़ा से मधुर भंडारकर ने की मुलाकात (Image Credit: Instagram)

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश को एक मात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लगातार सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. उनकी फैन फॉलोविंग में गजब का इजाफा भी हुआ है. तो वहीं बॉलीवुड भी नीरज चोपड़ा को लेकर बेहद उत्साहित है. कई लोग उनकी बायोपिक को लेकर लगातार चर्चा कर रहें हैं. इस बीच फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाक़ात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें मधुर और नीरज बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस मुलाक़ात के बाद मधुर ने कुछ ऐसी बातें बताई जो नीरज के फैन्स को उत्साहित कर देगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए मधुर भंडारकर ने बताया कि 15 अगस्त को दिल्ली में थे. इस दौरान वो कुछ ऐसे लोगों को जानते थे जो इनकी मुलाक़ात इन ओलंपिक खिलाड़ियों से करवा सकता था. जिसके बाद मधुर ने उसे फॉलो किया और सभी से मुलाकात की. हालांकि वो इन पर कोई फिल्म नहीं बनाने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar)

इसके साथ ही मधुर ने नीरज संग मुलाक़ात के बारे में बात करते हुए बताया कि मैंने नीरज से कहा कि तुम बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोविंग हैं. तुम काफी अच्छे भी दिखते हो. क्या कभी एक्टिंग के बारे में तुमने सोचा है? जिसके जवाब में नीराज ने कहा कि उन्हें एक्टिंग नहीं करनी है, बल्कि उन्हें अपने गेम पर ध्यान देना है.

मधुर के मुताबिक नीरज ने अपने करियर का रोडमैप तैयार कर रखा है और उन्हें अच्छे से पता है कि करियर में आगे क्या करना है. वो देश के लिए और मेडल जीतना चाहते हैं. इस दौरान मधुर भंडारकर ने मीराबाई चानू से भी मुलाकात की.