Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: नाना पाटेकर, अनुपम खेर, अनिल कपूर ने किया वोट; कहा - 'मतदान हमारे अस्तित्व की निशानी'
ANI (Photo Credits: X)

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. महाराष्ट्र में 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे है, जहां कई बॉलीवुड सितारे सुबह-सुबह अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने वोट डाला. पर्पल कुर्ता पहन वह मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे. मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए वोटिंग इंक दिखाई और लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे अस्तित्व की निशानी है. Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: वोट डालने के बाद बोले परेश रावल - 'मतदान के दिन पिकनिक पर जाने वाले लोग ही चुनते हैं खराब नेता'

वहीं, अनिल कपूर ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "आज खुशी का दिन है, हम सभी को वोट करना चाहिए." अनुपम खेर को भी बूथ की ओर जाते देखा गया और उन्होंने बाहर मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Polling: शूटिंग छोड़ मुंबई में मतदान करने पहुंचे Rajkummar Rao, बोले - 'यह हम सभी की बड़ी जिम्मेदारी है' (Watch Video)

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अनिल कपूर को पिछली बार पर्दे पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. अनुपम खेर ने 'तन्वी द ग्रेट' के साथ लगभग दो दशक से ज्यादा समय के बाद निर्देशन में वापसी की.वहीं, नाना पाटेकर को पिछली बार विवेक अग्निहोत्री निर्देशित एक मेडिकल डॉक्यूड्रामा 'द वैक्सीन वॉर' में देखा गया था.