![Lockdown Diaries: आलिया भट्ट ने घर पर केक बनाकर दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स Lockdown Diaries: आलिया भट्ट ने घर पर केक बनाकर दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/alia-bhatt-380x214.jpg)
मुंबई: लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर सेलिब्रिटीज घर पर ही अपने स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं. कोई खाना बनाता दिखा तो घर की सफाई करता नजर आया. अब अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी लॉकडाउन का सदुपयोग करते दिखाई दे रहीं हैं. अभी हाल ही आलिया का एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें वह किचन में पजामा पहने हुए नजर आ रही हैं.
आलिया की बहन शाहीन (Shaheen Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री की एक तस्वीर शेयर किया, जिसमें वह पजामा में अपने किचन में खड़ी हैं और मुस्कुराते नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन डायरी: एक्ट्रेस कृति सेनन भी कर रही हैं अपने घर की सफाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/36e799d14a35dab0ab6e0b71abdd2802.jpg)
शाहीन ने शेयर पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, "लिटिल पुडिंग मेकिंग पुडिंग." फिल्म की बात करें तो आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर भी हैं.