Lata Mangeshkar remaining ashes to be immersed in Mumbai: दिवंगत स्वर-कोकिला लता मंगेशकर के परिवार ने फैसला किया है कि नाशिक में उनकी अस्थियां विसर्जित करने के बाद अब उनकी बची हुई अस्थियों को मुंबई में विसर्जित किया जाएगा. लता के भाई हृदयनाथ, उनकी भांजी रचना और भांजे आदिनाथ ने अस्थियों को बचाकर रखा था जिसे मुंबई के अरब सागर में विसर्जित किया जाएगा.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मंगेशकर परिवार का मानना है कि लता दीदी को मुंबई से बेहद लगाव था और इसलिए उनकी शेष अस्थियों को अरब सागर में विसर्जित करना उचित होगा. ये फैसला परिवार ने 6 फरवरी को ही ले लिया था.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 6 फरवरी को ईश्वर ने स्वर की देवी मानी जानेवाली लता मंगेशकर को सदा के लिए अपने पास बुला लिया. उनके निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन तक, कई बड़ी हस्तियां उनके अंतिम दर्शन को पहुंची. मुंबई के शिवजी पार्क में राजकीय तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया.