Lata Mangeshkar Health Update: सोशल मीडिया पर उड़ी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की अफवाह, उनकी टीम ने बताई सच्चाई
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में लता मंगेशकर की टीम की तरफ से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया है. लता मंगेशकर की टीम ने अपने बयान में कहा है, 'लता दीदी अभी स्थिर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.'
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में लता मंगेशकर की टीम की तरफ से गुरुवार को एक बयान जारी किया गया है. लता मंगेशकर की टीम ने अपने बयान में कहा है, 'लता दीदी अभी स्थिर (Stable) हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. लोगों से अनुरोध है कि अनावश्यक अफवाहों (Rumours) और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान न दें. इसके बजाय हम सब सामूहिक रूप से उनके लंबे जीवन (Long Life) के लिए प्रार्थना करें.' वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने गुरुवार को जानकारी दी कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा.
दरअसल, सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के कारण उन्हें सप्ताह की शुरुआत में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि 90 वर्षीय लता मंगेशकर निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं. इससे किसी भी व्यक्ति को उबरने में समय लगता है. यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने के लिए हेमा मालिनी और शबाना आजमी ने मांगी दुआ.
बता दें कि हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत रिकॉर्ड किया था. ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’’ 30 मार्च को रिलीज हुआ था. उन्हें 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.