Lata Mangeshkar Birthday: 5 साल की उम्र में गुनगुनाती लता मंगेशकर को सुनकर ही पिता ने कर दी थी ये भविष्यवाणी

लता मंगेशकर ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके सिंगर के बनने के पीछे की बहुत बड़ी वजह उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रहें हैं. वहीं उनके पहले गुरु थे.

लता मंगेशकर (Photo Credits: Facebook)

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 91वां जन्मदिन मना रही हैं. अलग अलग 36 भाषाओं में हजारों गाने गुनगुनाने वाली लता मंगेशकर के आवाज की दुनिया दीवानी है. उनकी मधुर आवाज का मुकाबला अभी तक इंडस्ट्री में कोई नहीं कर सका है. यही वजह है कि उनके नाम के साथ सैकड़ों सम्मान जुड़े हुए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लता मंगेशकर के बचपन में ही उनकी इस कामयाबी की भविष्यवाणी उनके पिता ने कर दी थी? दरअसल इस बात का खुलासा खुद लता दी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

लता मंगेशकर ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि उनके सिंगर के बनने के पीछे की बहुत बड़ी वजह उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर रहें हैं. वहीं उनके पहले गुरु थे. जिससे उन्होंने म्यूजिक का पहला पाठ सीखा था. वो बचपन में चुपचुप के गुनगुनाया करती थी. जिसके बारे में उनके पिता को नहीं पता था हालांकि उनकी मां उन्हें गाने से रोका करती थी क्योंकि उनका गाने के चलते घर काम करने आई महिलाओं के ध्यान भटका करते थे.

लेकिन लता जी का म्यूजिक के प्रति प्रेम ज्यादा दिन तक राज नहीं रहा. पिता के शिष्य चंद्रकांत गोखले को गलत रियाज करते हुए सुनकर 5 साल की लता दीदी ने सही से गाना सिखाया. जिसके बाद पिता को उनके इस हुनर पता चला. जिसके बाद लता जी और उनकी बड़ी बहन मीना ने पिता के साथ संगीत सीखना शुरू किया. हालांकि जब लता जी 13 साल की थी तभी उनके पिताजी का निधन हो गया.

हालांकि नन्ही लता को गाते हुए सुनकर उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर ने ऐलान कर दिया था कि वो एक दिन बहुत कामयाब सिंगर बनेंगी. वो इतनी उंचाई पर जाएंगी जहां तक पहुंच पाना किसी दूसरे के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा. लता जी बताती है कि उनके पिता एक ज्योतिषी भी थे. जिसके चलते उन्होंने एक भविष्यवाणी की थी.

Share Now

\