Laila Majnu Quick Film Review : प्रभावशाली है फिल्म का पहला हाफ, तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी का दमदार अभिनय

हम आपके लिए फिल्म 'लैला मजनू' का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म 'लैला मजनू' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'लैला मजनू' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं.साजिद अली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इम्तियाज़ अली और एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के गानों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. अभी हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और इसका पहला हाफ ख़त्म हो चुका है. हम आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आएं हैं.

इस फिल्म में लैला(तृप्ति डिमरी )और कैस (अविनाश तिवारी) की कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म के पहले पार्ट में लैला और कैस की प्रेम कहानी पर मेन फोकस किया गया है. वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं पर दोनों के परिवारों के बीच अच्छे संबंध नही है. लैला के पिता का मानना है कि कैस के पिता ने उनकी जमीन पर कब्जा कर वहां होटल बना रखा है. वहीं कैस के पिता का कहना है कि उन्होंने जमीन को सरकार से खरीदा है. इस वजह से लैला के पिता उसकी शादी किसी और से करा रहे हैं . अभी तक फिल्म ने प्रभावित किया है. लीड पेअर का काम काफी अच्छा है.म्यूजिक काफी शानदार है और सिनेमेटोग्राफी भी काफी अच्छी है.

हम उम्मीद करते हैं कि 'लैला मजनू' का क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इस फिल्म का फुल रिव्यू आपके लिए पेश करेंगे.

Share Now

\