Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan

करीना कपूर के ऑडिशन पर आमिर ने कहा, मैंने भी ऑडिशन दिए हैं, सीक्रेट सुपरस्टार के लिए ऑडिशन दिया है. किरण फिल्म बना रही हैं लापता लेडीज उसके लिए भी मैंने ऑडिशन दिया था.

Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan
किरण राव (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों का दर्शकों को बसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि आमतौर पर उनकी फिल्में काफी हटकर और सोशल मुद्दे पर बेस्ड होती हैं. अब वे लंबे वक्त के बाद लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) लेकर आ रहे हैं. यह हॉलीवुड की कल्ट फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. जिसमें आमिर खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है और दर्शक अब 11 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं, जब वे इसे बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इंडस्ट्री में कई बदलाव देखे गए हैं. जहां कुछ फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया तो वहीं कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं. लाल सिंह चड्ढा एक मुश्किल प्रोजेक्ट रहा है, क्योंकि इसमें पांच दशकों की कहानी को देश के अलग-अलग हिस्सों पर फिल्माया गया है. अगर आपने फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) देखी होगी तो आप समझ भी सकते हैं. इसी मुद्दे को लेकर जब लेटेस्टली हिंदी ने आमिर खान के साथ खास बातचीत में पूछा कि आप इस वक्त बॉक्स ऑफिस को कैसे देख रहे हैं और लाल सिंह चड्डा को लेकर क्या उम्मीदें हैं. इस पर आमिर का रिएक्शन काफी सकारात्मक नजर आया.

आमिर खान ने कहा, दरअसल हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म चले, हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म कामयाब हो, हमारी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और हम यह भी चाहते हैं कि लोगों को फिल्म पसंद आए. बॉक्स ऑफिस इसे मेज़र करने का एक तरीका है, और दरअसल तो कोई तरीका है ही नहीं. तो जो आपका सवाल था कि आज कल लोग थिएटर्स में आ नहीं रहे हैं, तो मुझे भी वह फिक्र लगी रहती है. बिलकुल आप सही कह रहे हैं, मुझे बहुत फिक्र लगी रहती है. हमने बहुत मेहनत करके फिल्म बनाई है, उम्मीद है कि लोग फिल्म देखने थिएटर में आएं. फिक्र तो है.

आमिर खान ने आगे कहा, ऐसी बात नहीं है कि फिल्में चली नहीं हैं, फिल्में चली भी हैं, गंगू बाई चली है, भूल भुलैया चली है, कश्मीर फाइल्स चली है, पुष्पा चली है. मेरी समझ से जो मैंने सुना पुष्पा ने एक करोड़ या डेढ़ करोड़ का ओपनिंग लिया था. पर उसने 100 करोड़ का धंधा किया. इसका मतलब है कि यह फिल्म वर्ड ऑफ माउथ से चली है. आरआरआर भी चली है. तो फिल्में चली हैं ऐसी बात नहीं है कि नहीं चली हैं. जब दर्शकों को फिल्म पसंद आती है तो फिल्म चलती है.

आमिर ने आगे कहा, मुझे लगता है कि कोविड (कोरोना वायरस) के कारण फिल्में ओटीटी पर थोड़ा जल्दी आने लगी हैं. लोगों को लगता है कि यार अगर मैं थोड़ा रुक जाउं तो घर पर देख लूंगा. पर मेरी फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता. मेरी फिल्में ओटीटी पर छ:-छ: महीने नहीं आती हैं.

करीना कपूर के ऑडिशन पर आमिर ने कहा, मैंने भी ऑडिशन दिए हैं, सीक्रेट सुपरस्टार के लिए ऑडिशन दिया है. किरण फिल्म बना रही हैं लापता लेडीज उसके लिए भी मैंने ऑडिशन दिया था, अरे मैंने तो न्यूज छोड़ दी... (हंसते हुए) हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ उसका ट्रेलर भी आ रहा है. मुझे फिल्म में नहीं लिया. मैंने स्क्रीन टेस्ट दिया मुझे रिजेक्ट कर दिया. तो स्क्रीन टेस्ट देना मुझे कुछ ऐसी बात नहीं लगती. डायरेक्टर को मौका मिलता है कि आप उस रोल में कैसे जंच  रहे हो. तो हमने करीना जी को बताया था कि ये थोड़ा मुश्किल रोल है, तो हम चाह रहे हैं कि आपको देखें कि आप कैरेक्टर के कितने नजदीक हैं. उन्होंने लाइफ में कभी स्क्रीन टेस्ट नहीं दिया है, खैर मुझे तो उन्होंने हां बोल दिया था. उसके बाद हम लोग उनके घर पर पहुंचे, रीडिंग शुरु हुई, जैसे ही उन्होंने फर्स्ट रीडिंग शुरु की, उनका सुर इतना सही पड़ा कि पहली दफा में ही मैं और अद्वैत समझ गए थे कि ये इस किरदार के लिए परफैक्ट हैं. तो आपको बता दूं टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं लगा था.

आपको बता दें कि  करीना कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें जिंदगी में पहली बार किसी फिल्म के लिए ऑडिशन देना पड़ा है. बेबो ने उस फिल्म का नाम बताया था लाल सिंह चड्ढा. पर वे इस फिल्म में काम करके खुद को भाग्यशाली मानती हैं. करीना फिल्म में लाल की प्रेमिका रूपा का किरदार निभाती नजर आएंगी.

Exclusive - 'Laal' Singh Chaddha से भी ज्यादा लेयर्ड कैरेक्टर है रूपा, देखने के बाद कहोगे ऐसा कैसे?: Kareena Kapoor Khan


संबंधित खबरें

Emergency Box Office Collection Day 3: 'इमरजेंसी' को बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा प्यार, तीन दिन में किया 12 करोड़ से अधिक का कारोबार

Saif Ali Khan Likely to Be Discharged Today: सैफ अली खान आज अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज, मुंबई पुलिस दर्ज करेगी बयान

Ira Khan Recalls Being Sexually Abused: 14 साल की उम्र में यौन शोषण शिकार हुई थीं आमिर खान की बेटी इरा खान, एक बार फिर शेयर किया दर्दनाक वाक्या (Watch Video)

Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने दो दिनों में कमाए 7.39 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत

\