Don 3 Update: कृति सेनन लेंगी कियारा आडवाणी की जगह? वायरल वीडियो से अटकलें तेज, क्या प्रेग्नेंसी बनी वजह?

फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि कृति सेनन को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया है और वह कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर रही हैं. गए एक वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है.

Kriti Sanon, Ranveer Singh (Photo Credits: Instagram)

Don 3 Update: फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं कि कृति सेनन को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन किया गया है और वह कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर रही हैं. गए एक वायरल पोस्ट में यह दावा किया गया है कि कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है. पोस्ट के मुताबिक, कृति सेनन के एक वीडियो ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है जिसमें उन्हें पैपराजी 'लेडी डॉन' कहकर बुलाते हैं और वह मुस्कुराते हुए रिएक्ट करती हैं. इस हल्के-फुल्के रिएक्शन को सोशल मीडिया पर फिल्म में उनकी एंट्री का इशारा माना जा रहा है.

हालांकि, फिल्म के मेकर्स या कृति की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह से यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, उससे लग रहा है कि डॉन 3 की कास्टिंग में वाकई बड़ा बदलाव हुआ है. गौरतलब है कि फरहान अख्तर 'डॉन 3' को डायरेक्ट कर रहे हैं और इस बार रणवीर सिंह को डॉन के रूप में पेश किया जा रहा है. पहले फिल्म में कियारा आडवाणी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर अनाउंस किया गया था, लेकिन अब उनके फिल्म से बाहर होने और कृति सेनन के आने की चर्चाएं जोरों पर हैं.

कृति सेनन की 'डॉन 3' में एंट्री?

अगर यह कास्टिंग कंफर्म होती है, तो कृति सेनन के करियर के लिए यह एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है. अब फैंस को इंतजार है फिल्म से जुड़े आधिकारिक ऐलान का, जिससे यह साफ हो सके कि क्या वाकई कृति सेनन बनेंगी ‘लेडी डॉन’.

Share Now

\