मां को पंजाबी 'हिप हॉप' डांस सीखा रही है कृति सेनन, वीडियो आया सामने
गायिका-अभिनेत्री नूपुर सैनन ने बुधवार को अपनी बहन कृति सैनन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मां को पंजाबी हिप हॉप पर डांस करना सिखा रही हैं. वीडियो में, कृति अपनी मां को डांस स्टेप सिखा रही हैं, खासतौर से कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के 'लंदन ठुमकदा' गाने पर.
गायिका-अभिनेत्री नूपुर सैनन (Nupur Sanon) ने बुधवार को अपनी बहन कृति सैनन (Kriti Sanon) का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मां को पंजाबी हिप हॉप पर डांस करना सिखा रही हैं. वीडियो में, कृति अपनी मां को डांस स्टेप सिखा रही हैं, खासतौर से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'क्वीन' (Queen) के 'लंदन ठुमकदा' गाने पर.
नुपूर ने वीडियो को कैप्शन में लिखा, "देखिए कैसा होता है पंजाबी हिप हॉप .. क्या यह क्यूटेस्ट नहीं है." कृति और नूपुर लॉकडाउन के दौरान घर पर समय बिता रही हैं. हाल ही में नूपुर ने बहन कृति का हेयर कट भी किया था, दोनों को साथ में खूब मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. यह भी पढ़े: कृति सेनन की नई हेयर स्टाइलिस्ट हैं नुपुर सेनन, एक्ट्रेस ने ऐसे की बहन की तारीफ
वर्कफ्रंट की बात करें तो, नूपुर फेमस सांग 'फिलहाल के सीक्वल में नजर आएंगी. वहीं कृति फिल्म 'मिमी' और 'बच्चन पांडे' में नजर आएंगी. नुपुर और कृति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इन दोनों बहनों के बीच का प्यार और नोक झोंक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.