Kriti Sanon ने बाइक राइड पर जमकर किया एन्जॉय, देखें Video
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं. 2010 में आई फिल्म 'अनजाना अनजानी' का गाना हैरत बैकग्राउंड में बज रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक मोटरसाइकिल की सवारी करती हुई नजर आ रही हैं. 2010 में आई फिल्म 'अनजाना अनजानी' (Anjaana Anjaani) का गाना हैरत बैकग्राउंड में बज रहा है. शेयर वीडियो को अभिनेत्री ने कैप्शन देते हुए लिखा, "चार पहिये, शरीर को घुमाते हैं, दो पहिये आत्मा को. नोट : मैं हमेशा से इस गाने के साथ बाइक चलाना चाहती थी."
कृति सेनन का यह रावडी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. कृति के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तारीफ़ कर रहे हैं. कृति के इस वीडियो को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं कृति की तारीफ़ सेलिब्रिटी भी कमेंट्स के जरिए कर रहे हैं. दिया मिर्जा, पुनीत मल्होत्रा और प्रीती जिंटा ने जमकर तारीफ़ की. वहीं जैकलीन फर्नाडीज ने कृति से बाइक सीखने की इच्छा जाहिर की. यह भी पढ़े: Dhamaka: कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि कृति सेनन के साथ बनने वाली थी धमाका, ऐसे बदल गई पूरी कहानी
अभिनेत्री अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने अभिषेक जैन की आगामी कॉमेडी फिल्म सेकेंड इनिंग्स में अभिनेता राजकुमार राव संग शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में परेश रावल और डिंपल कपाड़िया भी हैं और यह अगले साल रिलीज होने वाली है.