Koffee With Karan: अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को देखकर अमिताभ बच्चन की आंखों में आ गए थे आंसू

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)और उनकी बहन श्वेता नंदा (Shweta Nanda) करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में पहुंचे थे. शो के दौरान सभी सितारों ने खूब मौज-मस्ती की.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Facebook)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)और उनकी बहन श्वेता नंदा (Shweta Nanda) करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में पहुंचे थे. शो के दौरान सभी सितारों ने खूब मौज-मस्ती की. रविवार रात इस एपिसोड का प्रसारण किया गया. बातचीत के दौरान श्वेता नंदा ने बताया कि अभिषेक की फिल्म 'मनमर्जियां' (Manmarziyaan) देखकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आंखों में आंसू आ गये थे. श्वेता ने बताया था कि उन्होंने और बिग बी ने फिल्म 'मनिमार्जियां' साथ में देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने पिता से कहा था कि वह अभिषेक से बात करें लेकिन अमिताभ बच्चन इतना रो रहे थे कि वह अपने बेटे से बात नहीं कर पाए.अमिताभ बच्चन को अभिषेक की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी.

श्वेता ने यह भी बताया कि जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने 'मनमर्जियां' नहीं देखी थी क्योंकि उन्हें डर था कि तब क्या होगा अगर उन्हें अपने बेटे की फिल्म पसंद नहीं आई. श्वेता और अभिषेक का कहना है कि उनके माता-पिता को अपनी परफॉर्मेंस से खुश करना सबसे ज्यादा मुश्किल है.

यह भी पढ़ें:- फैन ने ऐश्वर्या राय को लेकर किया कमेंट, अभिषेक बच्चन ने दिया यह करारा जवाब

आपको बता दें कि फिल्म 'मनमर्जियां' में तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और ये फिल्म 14 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 40 करोड़ का बिजनेस किया था.

Share Now

\