Khal Nayak 2 Confirmed: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिर निभाएंगे अपने आइकॉनिक रोल्स, सुभाष घई ने पूरी की स्क्रिप्ट
नब्बे के दशक की सबसे चर्चित और आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'खलनायक' अब सीक्वल के रूप में वापस आने के लिए तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि 'Khal Nayak 2' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब फिल्म कास्टिंग और तकनीकी टीम के चयन के फेज में प्रवेश कर चुकी है.
Khal Nayak 2 Confirmed: नब्बे के दशक की सबसे चर्चित और आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'खलनायक' अब सीक्वल के रूप में वापस आने के लिए तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि 'Khal Nayak 2' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब फिल्म कास्टिंग और तकनीकी टीम के चयन के फेज में प्रवेश कर चुकी है. सुभाष घई ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "हां, स्क्रिप्ट अब पूरी हो गई है और जल्द ही बाकी की कास्ट और टेक्नीशियन्स को फाइनल किया जाएगा." सोशल मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अपने पुराने किरदारों ‘बालू’ और ‘गंगा’ में फिर से नजर आ सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन फैंस के बीच इस खबर ने काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.
1993 में रिलीज हुई ‘खलनायक’ ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. फिल्म के गाने, कहानी और संजय दत्त का विलेन अवतार आज भी दर्शकों के ज़हन में ताजा है. ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं.
'खलनायक 2' कन्फर्म:
अब देखना ये होगा कि क्या Khal Nayak 2, ओरिजिनल फिल्म की तरह ही लोगों को बांध पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर फिर से वही जादू चला पाएगी. फिलहाल, फैंस बेसब्री से इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और स्टारकास्ट कन्फर्मेशन का इंतज़ार कर रहे हैं.