Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: गुड फ्राइडे के बाद जोरदार उछाल, 'केसरी चैप्टर 2' ने दूसरे दिन कमाए 10.08 करोड़

गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद शनिवार को फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पहले दिन 7.84 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने शनिवार को 28.57 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10.08 करोड़ का कारोबार किया.

Kesari Chapter 2, Akshay Kumar (Photo Credits: Instagram )

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद शनिवार को फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. पहले दिन 7.84 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने शनिवार को 28.57 फीसदी की ग्रोथ के साथ 10.08 करोड़ का कारोबार किया. दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 17.92 करोड़ पहुंच चुकी है. मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे जैसे मेट्रो सिटीज़ में मल्टीप्लेक्स और प्रीमियम स्क्रीन पर दर्शकों की अच्छी भीड़ देखने को मिली. खास बात यह रही कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, जिससे रविवार को और बेहतर कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की चीख बनकर लौटी 'केसरी चैप्टर 2', अक्षय कुमार और आर माधवन ने भरा हर सीन में जोश और जज्बा

'केसरी चैप्टर 2' के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट यह भी है कि 1 मई को 'रेड 2' और 'द भूतनी' के रिलीज़ होने तक कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आ रही है. इसका मतलब है कि अगले पूरे हफ्ते 'केसरी चैप्टर 2' को दर्शकों का अटेंशन बिना किसी बड़ी कॉम्पिटिशन के मिलेगा. फिल्म ने शुक्रवार को 7.84 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, कुल 17.92 करोड़ कमा लिए हैं.

केसरी चैप्टर 2 का कलेक्शन:

अब निगाहें रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं, जो फिल्म की पहले हफ्ते की स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो 'केसरी चैप्टर 2' इस रफ्तार को बनाए रखती है तो पहले हफ्ते में 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.

Share Now

\