Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाई पकड़, कुल कमाई 65.93 करोड़
अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है और दूसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
Kesari 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है और दूसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म को शहरी मल्टीप्लेक्स सर्किट में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका श्रेय इसके शानदार वर्ड ऑफ माउथ को दिया जा सकता है.फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 4.05 करोड़, शनिवार को 7.20 करोड़ और रविवार को 8.14 करोड़ का कलेक्शन किया. अगर फिल्म के बिजनेस पर नजर डालें तो, वीक 1 में फिल्म ने 46.54 करोड़ कमाए, वीकेंड 2 में 19.39 करोड़ का बिजनेस किया और अब तक कुल 65.93 करोड़ की नेट कमाई कर चुकी है. Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की चीख बनकर लौटी 'केसरी चैप्टर 2', अक्षय कुमार और आर माधवन ने भरा हर सीन में जोश और जज्बा
फिल्म को सोमवार को #BOGO टिकट ऑफर, मंगलवार को #BlockbusterTuesday के तहत सस्ती टिकट दरों और गुरुवार की छुट्टी का फायदा मिलने की पूरी संभावना है, जिससे इसकी कमाई में और इजाफा हो सकता है. 'केसरी चैप्टर 2' लगातार दर्शकों को प्रभावित कर रही है और यदि यही ट्रेंड जारी रहा तो फिल्म जल्द ही 75 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है.
'केसरी चैप्टर 2' का कारोबार:
करण सिंह त्यागी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग के बाद अंग्रेजों को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं.