कटरीना कैफ ने की अक्षय कुमार की तारीफ, कहा शुरू से किया सपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ काम किया है और करियर के शुरुआती दिनों में निरंतर उनका साथ देने की वजह से उन्होंने अक्षय का शुक्रिया अदा किया है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)के साथ काम किया है और करियर के शुरुआती दिनों में निरंतर उनका साथ देने की वजह से उन्होंने अक्षय का शुक्रिया अदा किया है.
कैटरीना ने कहा, "मैं अक्षय को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि मेरे करियर के शुरुआती दिनों में एक सह-कलाकार के तौर पर उन्होंने मुझे अपना भरपूर समर्थन दिया. जब भी मैं कोई शॉट देती थी, तो वह मेरे सामने खड़े होकर मेरा उत्साहवर्धन करते थे. उनकी टिप्पणियों से मुझे अपने अभिनय को सुधारने में मदद मिली है और मैं यह निश्चित तौर पर कह सकती हूं कि वह उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने मुझ पर यकीन किया." यह भी पढ़ें: Sooryavanshi: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर रोहित शेट्टी ने कहा- अपनी फिल्मों में पुलिस की क्रूरता कभी नहीं दिखाई
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज हुई पोस्टपोन
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित 'सूर्यवंशी' एक पुलिस एक्शन ड्रामा है. यह फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस की महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है. कैटरीना ने 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) शो पर 'सूर्यवंशी' का प्रचार करते हुए अक्षय के बारे में बात की.