सारा अली खान के घर के बाहर दिखें कार्तिक आर्यन, मीडिया को देखकर छुपा लिया चेहरा, देखें तस्वीरें

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को जल्द ही फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) में साथ देखा जाएगा. इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है

सारा अली खान के घर के बाहर दिखें कार्तिक आर्यन (Photo Credits: Instagram)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को जल्द ही फिल्म  'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) में साथ देखा जाएगा. इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है. इसी बीच कार्तिक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि वह सारा के घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही तस्वीरों में कार्तिक अपना चेहरा छुपाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल, जब कार्तिक सारा के घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि वहां पर मीडिया मौजूद है. कैमरा देखते ही एक्टर ने अपना चेहरा छुपा लिया. इसके बाद वह अपनी कार में जाकर बैठ गए मगर वहां भी उन्होंने अपने हाथों से अपना चेहरा छुपा लिया. अब कार्तिक की इन तस्वीरों को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है कि शायद कार्तिक और सारा के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें:- कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का Kissing सीन हुआ लीक, देखें वीडियो

आपको बता दें कि करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में सारा ने कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जाहिर की थी. दोनों की फिल्म 'लव आजकल 2 ' की बात करें तो फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. एक वीडियो में सारा और कार्तिक एक दूसरे को किस करते हुए भी नजर आ रहे थे. फैन्स दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए बेताब है. यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Share Now

\