अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के चलते पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उनके निधन की खबर पर अब भी लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी याद में तमाम पोस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में अब ऋषि कपूर की भतीजी करीना कपूर खान भी अपने सोशल मीडिया पर उनकी याद में पोस्ट किये जा रही हैं. आज करीना ने सैफ अली खान के साथ ऋषि कपूर का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें ऋषि कपूर अपनी पहली फिल्म बॉबी (Bobby) का गाना मैं शायर तो नहीं गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद अब करीना ने अपने दिवगंत ससुर मंसूर अली खान पटौदी के साथ फोटो शेयर की है.
इस फोटो में ऋषि कपूर और मंसूर अली खान पटौदी अहम् बात पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें ऋषि नवाब पटौदी को ध्यान से सुन रहे हैं. दोनों की ये ब्लैक वाईट फोटो सालों पुरानी है. इस फोटो को शेयर करने के साथ ही करीना ने लिखा कि दो टाइगर एक साथ.
आपको बता दे कि इससे पहले करीना ने सैफ और ऋषि कपूर की फिल्म हम तुम से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें ऋषि कपूर ने एक गेस्ट एपिरियंस दिया था. जबकि फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मरीन लाइन्स चंदनवाड़ी शमशान भूमि में किया गया. इस दौरान अभिषेक बच्चन, फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी, सैफ अली खान और करीना कपूर समेत अन्य लोग रणबीर कपूर और नीतू सिंह को सपोर्ट करने पहुंचे थे.













QuickLY