करण जौहर के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की ThrowBack फोटो, कहा- तब हम कितने सेक्सी थे, वैसे आज भी हैं
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में खासतौर पर फिल्म जगत से उनके दोस्त और यार उन्हें बधाई देते हुए विश कर रहे हैं. आज बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर ने भी करण को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है.
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में खासतौर पर फिल्म जगत से उनके दोस्त और यार उन्हें बधाई देते हुए विश कर रहे हैं. आज बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी करण को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. करीना ने करण के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की और मजेदार कैप्शन दिया.
करीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए, "हम तब कितने सेक्सी हुआ करते थे अब तो और भी हैं. हमेशा के लिए मेरा दोस्त, हैप्पी बर्थडे." इस फोटो में करीना और करण कैंडिड स्टाइल में एक दूसरे के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें: करण जौहर ने सफेद बालों में फोटो शेयर करके कहा- पिता का रोल दे दो, एकता कपूर ने दिया ऐसा ऑफर
आपको बता दें कि करीना हाल ही में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स निर्देशित फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newzz) में नजर आईं थी. अब वो जल्द ही उनकी मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर संग नजर आएंगी.