Kareena Kapoor Baby Boy Photo: छोटे भाई को गोदी में लिए नजर आए Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor ने शेयर की बेहद क्यूट फोटो
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आरही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो बेहद क्यूट अंदा ज में नजर आ रही है. ये पहली बार है जब करीना ने अपने नन्हें राजकुमार की झलक दुनिया को दिखाई है.
Kareena Kapoor Baby Boy Photo: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आरही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे बेटे की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो बेहद क्यूट अंदा ज में नजर आ रही है. ये पहली बार है जब करीना ने अपने नन्हें राजकुमार की झलक दुनिया को दिखाई है. इस फोटो में तैमूर अली खान अपने छोटे भाई को गोदी में लिए हुए नजर आ रहे हैं. करीना ने मदर्स डे के मौके पर अपने बच्चों की इस स्पेशल फोटो को पोस्ट किया है.
करीना ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है. और ये दो लोग मुझे उम्मीद देते हैं...एक बेहतर कल की. सभी खूबसूरत, बहादुर माओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं." इस फोटो को देखने के बाद रिद्धिमा कपूर साहनी, करिश्मा कपूर और मनीष मल्होत्रा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज ने इसपर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी पोस्ट की है.
आपको बता दें कि करीना ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था. खबर आई थी कि करीना ने दोबारा बेटे को जन्म दिया है जिसके चलते उनके घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है. हाल ही में करीना के पिता रणधीर कपूर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.