जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांग करने के बाद ट्रोल हुई करीना कपूर खान, अब एक्ट्रेस ने दिया ऐसे जवाब
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का अमेरिका में देशव्यापी विरोध हुआ.बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिस वजह से करीना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. करीना ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए ट्रोलर्स को अपने पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया हैं.
जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत का अमेरिका में देशव्यापी विरोध हुआ. ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन ने अभूतपूर्व गति प्राप्त की है. इस आंदोलन की चर्चा पूरे देशभर में हो रहीं हैं. सभी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिस वजह से करीना को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
करीना ने जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड के बारे में भी पोस्ट किया था. जिस वजह से एक्टर को भारत में हुए मुद्दों पर चुप रहने के लिए भी ट्रोल किया गया. करीना ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए ट्रोलर्स को अपने पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया हैं. करीना ने अपने पोस्ट में मार्टिन लूथर किंग के लाइंस को साझा किया, "अन्याय किसी भी जगह एक डर हैं न्याय के लिए" यह भी पढ़े: करण जौहर के जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर की ThrowBack फोटो, कहा- तब हम कितने सेक्सी थे, वैसे आज भी हैं
करीना ने दुसरे पोस्ट में लिखा हैं,"ब्लैक लाइव्स मैटर, दलित लाइव्स मैटर. मुस्लिम लाइव्स मैटर. विमेंस लाइव्स मैटर. माइग्रेंट लाइव्स मैटर."
करीना ने टाइम मैगजीन का फोटो शेयर कर जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की.
प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोलर्स ने भारतीय मुद्दों पर नहीं बोलती और अमेरिका की मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रोल किया गया. फ्लॉयड की दर्दनाक मौत के बाद से देशभर में पुलिस की दुश्क्रमता पर सवाल उठ रहे हैं.