भाई कियान कपूर को ताइक्वांडो करते देख हैरान हुए तैमूर, करीना कपूर खान ने शेयर की फोटो

बी-टाउन की बहनें करिश्मा और करीना कपूर ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लॉकडाउन में स्टार किड की झलक देखी जा सकती है. तस्वीर में करीना के बेटे तैमूर को करिश्मा के बेटे कियान को देखता हुआ देखा जा सकता है. यह तस्वीर वीडियो कॉल की स्क्रीनशॉट है.

तैमूर अली खान,करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

बी-टाउन की बहनें करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लॉकडाउन में स्टार किड की झलक देखी जा सकती है. तस्वीर में करीना के बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) को करिश्मा के बेटे कियान कपूर (Kiaan Kapoor) को देखता हुआ देखा जा सकता है. यह तस्वीर वीडियो कॉल की स्क्रीनशॉट है.

तस्वीर के कैप्शन में करिश्मा ने लिखा, "लॉकडाउन में भाई..टिम कियान को उसके ताइक्वांडो क्लास में देखता हुआ, नया सहज! हैशटैगप्योरलव." करिश्मा ने खीची हुई तैमूर कि यह क्यूट फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. यह भी पढ़े: करीना ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ बनाया खास आर्टवर्क, फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर

करिश्मा की तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने लिखा, "मेरी जिंदगी के प्यार." इस फोटो को 21 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. तो वहीं उनके कई सारे फैंस अपने कमेंट्स के जरिए प्यार बरसा रहे है.

Share Now

\