Kareena Kapoor Khan इस दिन देंगी अपने बच्चे को जन्म, तैमूर अली खान के नाना Randhir Kapoor ने किया ड्यू डेट खुलासा
करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने की तैयारी में हैं. पिछले साल सैफ अली खान ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया था कि वो और करीना दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं.
Kareena Kapoor Khan Pregnancy Due Date: करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने की तैयारी में हैं. पिछले साल सैफ अली खान ने मीडिया में जानकारी देते हुए बताया था कि वो और करीना दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं. बताया गया था कि करीना साल 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी. करीना इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटी हुई रहती हैं. सोशल मीडिया से लेकर अपने शूटिंग के काम में करीना काफी सक्रीय नजर आती हैं और प्रेगनेंसी के दिनों में भी उसी लगन से काम कर रही हैं.
अब करीना के पिता रणधीर कपूर ने इस बात का खुलासा है कि उनकी बेटी की ड्यू डेट कब है. स्पॉटब्प्य की रिपोर्ट के अनुसार, रणधीर कपूर ने बताया कि बेबो को प्रेगनेंसी ड्यू डेट 15 फरवरी की है यानी आज से पूरे 5 दिन बाद.
सैफ अली खान ने भी इससे पहले मीडिया को इस बात का हिंट दिया था कि करीना फरवरी के महीने में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं. तैमूर को अब साथी के रूप में भाई मिलता है या बहन, इसका खुलासा अगले कुछ दिनों में हो जाएगा.
बताते चलें कि कपूर खानदान अपने चहेते सदस्य राजीव कपूर के निधन के चलते शोक में डूबा हुआ है. राजीव कपूर का हार्ट अटैक के चलते 9 फरवरी, शुक्रवार को निधन हो गया था. उन्हें अंतिम विदाई देने करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर और बहन बबिता कपूर संग उनके घर पहुंची थी.