Kareena Kapoor Khan Announces Her New Book: करीना कपूर गर्भावस्था के अनुभवों पर प्रेग्नेंसी बाइबल लिखेंगी

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी कताब के जरिए अपनी गर्भावस्था के अनुभवों को लोगों के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी पहली किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' लिखेंगी, जो गर्भावस्था के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव गाइड होगी. यह किताब अगले साल आएगी. करीना ने रविवार को अपने बेटे तैमूर अली खान के चौथे जन्मदिन पर यह घोषणा की.

करीना कपूर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी कताब के जरिए अपनी गर्भावस्था के अनुभवों को लोगों के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं. वह अपनी पहली किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' लिखेंगी, जो गर्भावस्था के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव गाइड होगी. यह किताब अगले साल आएगी. करीना ने रविवार को अपने बेटे तैमूर अली खान के चौथे जन्मदिन पर यह घोषणा की.

उन्होंने कहा, "मां बनने वाली सभी महिलाओं के लिए आज का दिन मेरी किताब- 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' की घोषणा करने के लिए सही है. मैं मॉर्निग सिकनेस से लेकर डाइट और फिटनेस सभी बारे में बात करूंगी. आपके द्वारा इसे पढ़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. 2021 में जगरनॉट बुक्स द्वारा इसे प्रकाशित किया जाना है." यह भी पढ़े: Taimur Ali Khan Turns 4: तैमूर अली खान के जन्मदिन पर मॉम करीना कपूर ने Video पोस्ट कर जताया प्यार, इस अंदाज में दिखे नन्हें राजकुमार

करीना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी. उन्होंने 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. वह फिलहाल गर्भवती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. करीना और सैफ ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि वे अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में दिल्ली में आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी की है।

Share Now

\