COVID-19 पॉजिटिव Kareena Kapoor Khan और Amrita Arora का घर हुआ सील, होम आइसोलेशन में हैं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों ने दो दिन पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसके बाद जिसके बाद रविवार रात को उनकी रिपोर्ट आई.
Kareena Kapoor Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. दोनों ही अभिनेत्रियों ने दो दिन पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जिसके बाद जिसके बाद रविवार रात को उनकी रिपोर्ट आई. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इम्हें बीएमसी ने फौरन होम आइसोलेशन में भेज दिया तथा उनका घर भी सील कर दिया.
बताया गया कि करीना और अमृता हाल ही में करण जौहर द्वारा आयोजित एक पार्टी में शरीक हुए थे. ये पार्टी 'कभी खुशी कभी गम' के 20 वर्ष पूरे होने की खुशी में रखी गई थी. इसके अलावा करीना और अमृता ने अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के घर रखी गई हाउस पार्टी में भी शिरकत की थी. इस तरह से उन्हें कोविड-19 के सुपर स्प्रेडर के रूप में देखा जा रहा है.
एएनआई ने अपने एक ट्वीट में इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जो भी लोग हाल ही में इन दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उन्हें अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की सलाह दे दी गई है. रणधीर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि "डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं और फिलहाल वो होम आइसोलेशन में हैं. उनके बच्चे भी उनके साथ ही मौजूद हैं.